“छुट्टियों का मज़ा दोगुना, OTT पर आ रही हैं 13 नई फिल्में और सीरीज”

OTT-Release

OTT New Releases This Week: इस दीवाली थियेटर के साथ-साथ ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की पूरी तैयारी है। दीवाली की लंबी छुट्टियों में इस बार आप बिल्कुल बोर नहीं होने वाले हैं, क्योंकि इस हफ्ते कई सारी फिल्में-सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। बताते चले कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन-सी फिल्में-सीरीज रिलीज दस्तक देने जा रही हैं…

1. मिथ्या: द डार्कर चैप्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज जी 5 पर 1 नवंबर को स्ट्रीम होने जा रही है। यह सीरीज हुमा कुरैशी की इसी नाम से बनी बढ़िया ड्रामा सीरीज का सीक्वल है।

2. द डिप्लोमैट-सीजन 2

पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज ‘द डिप्लोमैट का सीजन 2’ 31 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।

3. समबडी समव्हेयर

जियो सिनेमा पर 29 अक्टूबर से कॉमेडी ड्रामा सीरीज समबडी समव्हेयर को आई है, जो एक मिडिल एज महिला की कहानी है।

4. द लॉ अकॉर्डिंग टू लीडिया पोएट

इटली की पहली महिला वकील लीडिया पोएट की कहानी पर आधारित  इटैलियन सीरीज द लॉ अकॉर्डिंग टू लीडिया पोएट नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।

5. थंगलान

साउथ एक्टर चियां विक्रम और एक्ट्रेस मालविका मोहनन की पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म थंगलान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 31 अक्टूबर पर स्ट्रीम होगी।

6. टाइम कट (OTT New Releases This Week)

30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर हॉरर-सस्पेंस फिल्म टाइम ट्रेवल स्ट्रीम होगी।

7. लब्बर पांथु

तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लब्बर पांथु को आप 31 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे।

8. द मैनहट्टन एलियन एबडक्शन

नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर को डॉक्युमेंट्री द मैनहट्टन एलियन एबडक्शन आने वाली है, जो एक महिला की कहानी दिखाने वाली है, जिसका दावा है कि उसे एलियन ने किडनेप किया था।

9. विजर्ड्स बियॉन्ड बेवर्ली प्लेस

फैंटेसी वर्ल्ड और जादूगरों की कहानी पर बनी सीरीज विजर्ड्स बियॉन्ड बेवर्ली प्लेस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 अक्टूबर को आएगी।

10. जोकर: फॉली अ ड्यू

वॉकिन फीनिक्स की चर्चित फिल्म जोकर: फॉली अ ड्यू अमेजन प्राइम वीडियो पर 30 अक्टूबर से आएगी।

11. मर्डर माइंडफुली

नेटफ्लिक्स पर 31 अक्टूबर से माफिया वकील पर आधारित कहानी मर्डर माइंडफुली आने वाली है।

12. निकोश छाया

चिरंजीत चक्रवर्ती, सुरंगना बंद्योपाध्याय और गौरव चक्रवर्ती, अनिंदिता बोस जैसे एक्टर्स की बंगाली सीरीज निकोश छाया होईचोई पर 31 अक्टूबर पर आएगी।

13. बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज

1 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज एनिमेटेड सीरीज आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों