“NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर EOU की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

नालंदा में नीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के घर मंगलवार को EOU (आर्थिक अपराध यूनिट) की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में 25 लोगों की टीम शामिल थी, जिसने संजीव के परिवार और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जो मामले की गहराई को दर्शाते हैं।
संजय मुखिया नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर काम कर रहा था। EOU की टीम ने कॉलेज में भी छापेमारी की, जहां संजीव अक्सर बैठता था। टीम ने उसके कमरे में मौजूद दस्तावेजों को खंगालते हुए मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की।
कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि संजीव नेपाल में छिपा हुआ है। EOU की टीम उसकी तलाश में नेपाल भी गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, संजीव अभी भी नेपाल में ही छिपा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एजेंसियों की छापेमारी जारी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और आरोपी को शीघ्र पकड़ने के प्रयास में जुटे हैं।