मध्य प्रदेश: उपराष्ट्रपति धनखड़ के उज्जैन आगमन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

उज्जैन में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत धूमधाम से किया गया। उनका आगमन उज्जैन हैलीपैड पर हुआ, जहां लाल कार्पेट बिछाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान कौशल विकास व रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संपूर्ण प्रशासनिक अधिकारी जैसे संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजीपी उमेश जोगा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, और एसपी प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।