हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव, Exit Poll 2019: बीजेपी की 2014 से भी बड़ी जीत की तरफ जाती हुई

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव, Exit Poll 2019 Updates: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा 2019 के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गये हैं। बीजेपी के लिए एग्जिट पोल अच्छी खबर लेकर आये हैं। दोनों ही राज्यों में बड़े बहुमत के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी की उम्मीद एग्जिट पोल में जताई जा रही है।

खास बात ये भी है कि एग्जिट पोल को अगर सही माने तो इस बार दोनों राज्यों में बीजेपी के पिछली बार से ज्यादा बड़े बहुमत के साथ सरकार में आने की उम्मीद है। हालांकि, सभी की नजरें 24 अक्टूबर पर भी टिकी हैं जब चुनाव के नतीजे आएंगे।

पिछली बार से ज्यादा बड़ी जीत

एनडीटीवी की ओर से जारी महाराष्ट्र के पोल 'ऑफ पोल्स' को देखें तो बीजेपी और शिवसेना को 211 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, पिछली बार 2014 में दोनों पार्टियों ने मिलकर विधानसभा में 185 सीट (122, बीजेपी और 63 शिवसेना)  जीती थी। इसी प्रकार हरियाणा के 'पोल ऑफ पोल्स' को देखें तो बीजेपी इस बार राज्य में 66 सीट जीत सकती है। पिछली बार पार्टी ने 2014 में हरियाणा में 47 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव हुए हैं। हरियाणा में विभिन्न राजनीतिक दलों से 105 महिलाओं सहित 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है। वर्तमान में राज्य विधानसभा में भाजपा के 48 सदस्य हैं। वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी बीजेपी सरकार के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन और कांग्रेस- एनसीपी गठबंधन ‘महा अघाड़ी’ (मोर्चा) के बीच है।

एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी 204 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस 69 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है।

सभी मौजूद एग्जिट पोल के हिसाब से अगर Poll of Polls को देखें तो महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना 211 सीट जीत सकती है। कांग्रेस और एनसीपी 64 सीटें जीत सकते हैं जबकि अन्य के खाते में 13 सीटें आ सकती हैं।  

एनडीटीवी के अनुसार सभी मौजूद एग्जिट पोल के हिसाब से अगर Poll of Polls को देखें तो हरियाणा में बीजेपी 90 में से 66 सीट जीत सकती है। कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल 14 सीटें आ सकती हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल्स का अनुमान- इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के अनुमान के अनुसार बीजेपी 75 सीटें जीतेगी। कांग्रेस के खाते में 9 और अन्य के खाते में 5 सीटों का अनुमान।

न्यूज एक्स की एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के 77 सीटें, कांग्रेस के 11 सीटें और अन्य के 2 सीटें जीतने का अनुमान हैं।

टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा के दादरी सीट पर बीजेपी की बबिता फोगाट जीत सकती है। जबकि महाराष्ट्र की वर्ली सीट पर शिवसेना के आदित्य ठाकरे के जीतने का अनुमान है।

न्यूज चैनल आज तक के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी को 181, कांग्रेस गठबंधन को 81 और अन्य को 26 सीटें मिलेंगी।

हरियाणा में बीजेपी के लिए बंपर खुशी लेकर आया है ये एग्जिट पोल...एबीपी के अनुसार बीजेपी को राज्य में 72 सीटें मिलेंगी।

पार्टी न्यूज-X टीवी-9 भारतवर्ष ABP न्यूज टाइम्स नाउ रिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+ 77 47 72 71 57
कांग्रेस+ 11 23 8 11 17
अन्य 02 20 10 0-8 16

NEWS18-IPSOS के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी को 249, कांग्रेस को- 41 और अन्य को 16 सीट मिलने के अनुमान हैं।

हरियाणा में कैसा रहेगा नतीजा, एग्जिट पोल के कुछ ऐसे हैं अनुमान..

पार्टी न्यूज-X टीवी-9 भारतवर्ष इंडिया टुडे-मॉय एक्सिस टाइम्स नाउ रिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+ 77 47 0 71 57
कांग्रेस+ 11 23 0 11 17
अन्य 02 20 0 0-8 16

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कुछ ये कहानी बयां कर रहा है एग्जिट पोल...

पार्टी CNN न्यूज-18 एबीपी न्यूज-सी वोटर इंडिया टुडे-मॉय एक्सिस टाइम्स नाउ रिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+ 243 204 181 230 216-230
कांग्रेस+ 41 69 81 48 50-59
अन्य 4 15 26 10 8-12

टाइम्स नाऊ के अनुसार- वोट शेयर बीजेपी और शिवसेना - 54 प्रतिशत कांग्रेस और एनसीपी- 29.40 प्रतिशत अन्य- 16.40 प्रतिशत।

टाइम्स नाऊ ने जारी किये सबसे पहले एग्जिट पोल, टाइम्स नाऊ के अनुसार बीजेपी और शिवसेना- 230 कांग्रेस और एनसीपी- 48 अन्य- 10

साल 2014 में कुछ ऐसा रहा था इन दो राज्यों में नतीजा

महाराष्ट्र में अभी बीजेपी सरकार में है। साल 2014 में यहां हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 123 सीटें हासिल की थी और सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। वहीं, शिवसेना ने 63 सीटें जीती थी। इस तरह बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 186 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 42 और एनसीपी के खाते में 41 सीटें आई थी। हरियाणा की 90 सीटों पर तब हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी।

टीवी चैनलों की रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.33 फीसदी जबकि हरियाणा में 61.62 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। अब से थोड़ी देर में आने शुरू होंगे विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल..

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। अब से थोड़ी देर में आने शुरू होंगे विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल।

रिपोर्ट विपिन कुमार सोनी

मार्केटिंग डायरेक्टर आल इंडिया