शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर खाली हो रहे खाते, साइबर ठगी के जाल से बचें

रायपुर में हाल ही में एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें ठगों ने शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। यह ठग सोशल मीडिया और गूगल जैसी इंटरनेट साइट्स पर प्रमोटेड पोस्ट और लिंक के जरिए लोगों को फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं। ठगी का शिकार हुए लोगों में इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और अन्य पेशेवर शामिल हैं। ठगों ने नकली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाकर सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें मोटे मुनाफे का झांसा देकर बड़ी रकम जमा करवाई।
रायपुर के तेलीबांधा थाने में चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर एक प्रमोटेड पोस्ट देखकर फर्जी लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करीब 1.39 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। इसी तरह एक आईटी इंजीनियर रश्मि शर्मा ने भी शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 88 लाख रुपये की ठगी का सामना किया।
रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और 57 लाख रुपये की राशि को होल्ड करवा लिया। पुलिस ने लोगों को इस तरह के साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी अज्ञात लिंक या संदिग्ध प्रमोटेड पोस्ट पर क्लिक करने से बचें।