जोशीमठ में बरसाती तबाही: पगनो गांव के 50 परिवारों ने सुरक्षित ठिकानों की ओर किया रुख

उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं। पगनो गांव में गुरुवार रात हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिससे गांव में बरसाती पानी, मलबा, और बोल्डर का बहाव हुआ। ग्राम प्रधान रीमा देवी ने बताया कि गांव के लोगों ने पूरी रात एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछने में बिताई, क्योंकि मलबा और बोल्डर उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे थे।
अब तक 5 मकान और 3 गोशालाएं पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं, जबकि दर्जनों घरों में मलबा घुस चुका है। शुक्रवार की सुबह पगनो गांव के 50 परिवारों ने अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया। यह संख्या 15 परिवारों की है जो पहले ही अपने घर छोड़ चुके थे।
गांव के चारों ओर मलबा फैला हुआ है, और ग्रामीणों ने अब अपने मूल गांव को छोड़कर लगभग 500 मीटर दूर मुलकोट धार तोक में टिन शेड बनाने का काम शुरू कर दिया है। कई मकान, गोशालाएं, और खेत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, और ग्रामीण पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।