Bihar: होली, ईद और रमजान को लेकर मुख्य सचिव की बैठक, अश्लील गानों पर लगी रोक; जानें पूरी गाइडलाइन

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कानून-व्यवस्था और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में होली और रमज़ान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। अश्लील और भड़काऊ गानों के सार्वजनिक प्रसारण पर पूरी तरह रोक रहेगी, जबकि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर बनी रहेगी। अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव के.एस. अनुपम, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहे।
होली और रमजान के मद्देनजर शांति समितियों की बैठकें आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी लोग अपने त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मना सकें, इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं|