Bihar News: पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल सका पति, फांसी लगाकर की आत्महत्या; ससुराल वालों पर धमकाने का आरोप

Bihar News: पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल सका पति, फांसी लगाकर की आत्महत्या; ससुराल वालों पर धमकाने का आरोप

वैशाली जिला के जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव में पत्नी की मौत के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान पानापुर सिलौथर गांव निवासी स्व बालेश्वर दास के 23 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जंदाहा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। युवक के घरवालों का आरोप है कि संजीव की पत्नी की मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जेल तक भेजवाने की धमकी दी थी।

जानकारी के अनुसार, जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव निवासी संजीव कुमार की शादी दो साल पूर्व हुई थी। एक साल से संजीव की पत्नी काफी बीमार चल रही थी। परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को संजीव की पत्नी का तबीयत खराब होने के बाद उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों उसे वापस घर ले आए थे। लोगों ने बताया कि घर के बगल में ही शादी समारोह चल रहा था। इसके कारण मृतक के परिजन आनन फानन में शव को दफना दिया था। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके के लोग घर पर पहुंच गए।

मायके वालों ने संजीव को मारने पीटने की धमकी दी। इतना ही नहीं झूठे केस में फंसाकर जेल भेजवाने की बात कही थी। संजीव के घर वालों का आरोप है कि पत्नी के मायके के लोगों की धमकी से डरकर संजीव ने सोमवार की सुबह घर के लोगों को शौच जाने की बात कहकर नदी किनारे गया था। वही पर उसने नदी किनारे बांस में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी खोजबीन करते हुए नदी किनारे गए तो देखा कि संजीव का शव बांस से लटक रहा था।

इधर, परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना जंदाहा थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक की शादी दो साल पूर्व हुई थी। उसे कोई संतान नहीं था। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के मायके के लोगों द्वारा धमकी देने तथा पत्नी के मौत के सदमे के कारण संजीव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *