Veda Chennai 2 :फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फिल्म निर्माता ने अच्छे संकेत दिए हैं

thhanashha_f58ce5f5a8bdf60b1a8091c1646f26bd

वेत्रीमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वदा चेन्नई’ ने बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता धनुष को खास पहचान दिलाई थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फिल्म निर्माता ने अच्छे संकेत दिए हैं। जानिए क्या है फिल्म को लेकर नया अपडेट।

बहुत जल्द आ रहे हैं धनुष

हाल ही धनुष अभिनीत फिल्म ‘वदा चेन्नई’ के फिल्म निर्माता वेत्रीमारन एक पुरस्कार समारोह में पहुंचे। समारोह में उनसे धनुष की आगामी फिल्मों को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने ‘वदा चेन्नई 2’ का जिक्र किया। निर्माता ने कहा कि धनुष की फिल्मों से जुड़े सवाल पूछने के कारण ही इस फिल्म का जिक्र हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि धनुष की आगामी फिल्म का निर्माण शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि फिल्म की चर्चा से ही उसका और नाम हो रहा है।

‘वदा चेन्नई’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

‘वदा चेन्नई’ फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। धनुष अभिनीत फिल्म ‘वदा चेन्नई’ एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म थी, जिसकी कहानी और दृश्य लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में धनुष के अलावा ऐश्वर्या राजेश, अमीर, डेनियल बालाजी और किशोर जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

धनुष का वर्कफ्रंट

सिनेमा का दुनिया के धाकड़ अभिनेताओं में शुमार धनुष किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। धनुष के पास कई फिल्में हैं, जिसमें शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी ‘कुबेरा’ शामिल है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अभिनेता के पास ‘इडली कढ़ाई’, ‘डी 55’ जैसी तमाम फिल्में लाइन में लगी है। अब ‘वदा चेन्नई’ के सीक्वल की भी खबरें आ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *