Bihar: राजद सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा बयान – बिहार बजट में गड़बड़ी, EOU से जांच की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी के सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार हमला बोला है।
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेश किए गए बजट में गड़बड़ी की गई है। बजट में 25 करोड़ रुपये पर्यावरण विभाग को दिया गया है।
इसे बिहार ग्रीन डेवलमेंट कंपनी फंड नाम दिया गया है। सरकार इस पूरे प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध इकाई से करवाए।
सुधाकर सिंह ने बिहार विधानसभा में इसपर कोई बात नहीं कही, बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी ओर से सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
उन्होंने कहा कि सरकार कुछ लोगों को फायदा देने के लिए योजना ला रही है और राशि खर्च करने का बजट दिखा रही है।
उन्होंने कहा कि बजट में जो जरूरी था, वह नहीं लाया गया।