ट्रंप के टैरिफ से संकट: मुरादाबाद के निर्यातकों को 1200 करोड़ का संभावित नुकसान, 50 खरीदारों के स्टोर हुए बंद

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमिनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा से मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है। टैरिफ लगने से निर्यातकों को 1200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पहले से ही प्रभावित चल रहे हस्तशिल्प उद्योग को इस घोषणा से गहरा झटका लगा है।
मुरादाबाद के करीब 2400 निर्यातक हस्तशिल्प उत्पाद से जुड़े हैं। जिले से अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, टर्की समेत अन्य देशों को हर साल 8000 से 9000 करोड़ रुपये के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात होता है। इनमें सबसे ज्यादा 5500 करोड़ रुपये का निर्यात अमेरिका को होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल से भारत पर बराबर टैरिफ लगाने की घोषणा की है।