ट्रंप के टैरिफ से संकट: मुरादाबाद के निर्यातकों को 1200 करोड़ का संभावित नुकसान, 50 खरीदारों के स्टोर हुए बंद

ट्रंप के टैरिफ से संकट: मुरादाबाद के निर्यातकों को 1200 करोड़ का संभावित नुकसान, 50 खरीदारों के स्टोर हुए बंद

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमिनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा से मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है। टैरिफ लगने से निर्यातकों को 1200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पहले से ही प्रभावित चल रहे हस्तशिल्प उद्योग को इस घोषणा से गहरा झटका लगा है।

मुरादाबाद के करीब 2400 निर्यातक हस्तशिल्प उत्पाद से जुड़े हैं। जिले से अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, टर्की समेत अन्य देशों को हर साल 8000 से 9000 करोड़ रुपये के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात होता है। इनमें सबसे ज्यादा 5500 करोड़ रुपये का निर्यात अमेरिका को होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल से भारत पर बराबर टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

निर्यातकों के अनुसार, इस घोषणा के तहत एल्युमिनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लग जाएगा। इससे हस्तशिल्प निर्यातकों को 1200 करोड़ से अधिक का नुकसान होगा। निर्यातकों ने बताया कि यदि भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले हस्तशिल्प उत्पाद पर टैरिफ लगता है तो विदेशी खरीदार कम ऑर्डर देंगे और निर्यात घट जाएगा।

वहीं, कुछ निर्यातकों का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से निर्यात में पहले से ही कमी आई है। इसके साथ ही जहाजों के घूमकर जाने के कारण हस्तशिल्प उत्पाद खरीदारों के पास समय से नहीं पहुंच पाते हैं। इसके कारण भी हस्तशिल्प निर्यातकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

निर्यातक विवेक अग्रवाल का कहना है कि  खरीदार एक महीने से टैरिफ लगने का इंतजार कर रहे थे, जो भी ऑर्डर हुए हैं वह होल्ड पर हैं। ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के एलान से ऑर्डर कम से कम मिलने का अनुमान है।

अमेरिका में 50 खरीदारों के स्टोर हुए बंद
मुरादाबाद सेज एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच साल में मंदी आने के कारण मुरादाबाद से हस्तशिल्प उत्पाद का आयात करने वाले अमेरिका के 50 से अधिक स्टोर बंद हो चुके हैं। इससे निर्यातकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। निर्यातकों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ के एलान से हस्तशिल्प उत्पाद के 20 से 30 प्रतिशत खरीदारों की घटने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *