Almora News: पहले बिछाई ऑक्सीजन पाइपलाइन, फिर तोड़कर 45 लाख के बजट का हिसाब साफ

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन निर्माण के नाम पर करीब 45 लाख रुपये के बजट को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। बगैर योजना के पहले लाइन बिछाई गई और इसके बाद ध्वस्त कर दिया। आक्सीजन सप्लाई लाइन के कॉपर और अन्य सामग्री को निष्प्रयोज्य घोषित कर एक लाख 80 हजार रुपये में इसकी नीलामी होने पर यह मामला सामने आया।
मामले की डीएम ने जांच कराने की बात कही है।
बेस अस्पताल में मरीजों को प्राणवायु की कमी न हो इसके लिए आक्सीजन प्लांट से बेस अस्पताल के पुराने भवनों में स्थित ओटी, पैथोलॉजी व वार्डों के लिए आक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई। इसका बजट 45 लाख रुपये बताया गया। 2021 से निर्माण शुरू हुआ और वर्ष 2023 में पूरा हुआ। 2024 में अस्पताल के पुराने भवनों को तोड़ दिया गया। इसी तोड़फोड़ में आक्सीजन लाइन भी ध्वस्त हो गई। इसके बाद लाइन की महंगी काॅपर को करीब 1.8 लाख रुपये में कबाड़ में बेच दिया गया। स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि जब पुराने भवनों को तोड़ने की योजना थी, तो वहां लाखों की लागत से आक्सीजन लाइन क्यों बिछाई गई।
कोट- जब भवन तोड़ा गया था तो वहां बिछी आक्सीजन पाइपलाइन को नये भवन में शिफ्ट कर दिया था। इसमें जो काॅपर प्रयोग में नहीं आई, तो उसकी नीलामी की गई। जो मात्र 243 किलो थी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग से रेट लिये गए थे। -डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज
कोट- मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन पाइप लाइन निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच के लिए टीम गठित की जायेगी। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।- आलोक कुमार पांडेय, डीएम, अल्मोड़ा।