दहेज में बाइक न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, फांसी पर लटकाकर मार डाला, ससुराल वाले फरार

खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रौन गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार महिला की मौत फांसी लगाकर हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान 20 वर्षीय सुनिता देवी के रूप में हुई है, जो रौन गांव के सुभाष यादव की पत्नी थीं। हत्या के बाद ससुराल वाले फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है।
अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि एक महिला की मौत फांसी लगाकर हुई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मृतक महिला के जीजा, श्रवण कुमार, ने बताया कि उनकी साली को आए दिन बाइक के लिए परेशान किया जाता था। उनका कहना था कि उनके ससुर और सास का निधन हो चुका था, इसलिए उनकी साली की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। जीजा ने बताया कि सुनिता का एक भाई है जो दिल्ली में काम करता है।
महिला के शरीर पर कई जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले महिला को पीटा गया और फिर उसे फांसी पर लटका दिया गया। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही शरीर पर जख्म के निशान मिले, उन्होंने तुरंत एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।