अजमेर में अवैध बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी: पुलिस का विशेष अभियान जारी
अजमेर: पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध बांग्लादेशी और अन्य घुसपैठियों की पहचान एवं निष्कासन के लिए दिए गए आदेशों के तहत दरगाह थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।
विशेष अभियान
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में शहर में अवैध रूप से निवास करने वाले बांग्लादेशी और घुसपैठियों की पहचान एवं निष्कासन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और दरगाह थाना अधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
कार्रवाई का विवरण
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि मुखबिरों से सूचना संकलन कर, तकनीकी साधनों एवं विभिन्न जानकारी के आधार पर दरगाह क्षेत्र के जालियान कब्रिस्तान, अन्दरकोट, नई सड़क और दरगाह के अन्य संभावित क्षेत्रों में रह रहे करीब 25-30 संदिग्ध खानाबदोश व्यक्तियों को डिटेन करके उनसे पूछताछ की गई। इनमें से दो व्यक्तियों, मोहम्मद आलमगीर हुसैन आलम पुत्र आमीन हुसैन और अबु अली पुत्र अफसर अली, ने अवैध रूप से बार्डर क्रॉस कर भारत में प्रवेश किया था।
अभियान जारी रहेगा
ज्ञात रहे कि कल भी दो लोगों को डिटेन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।