दिल्ली क्राइम: पुलिस ने दबोचा कुख्यात दुष्कर्मी, पिस्टल से डराकर की थी वारदात

DELHI CRIME NEWS
दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अलीपुर इलाके में दुष्कर्म के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए इनामी बदमाश फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, फिरोज को पहले अलीपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया। इसके बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने बताया कि 11 फरवरी 2022 को अलीपुर इलाके में एक युवती ने फिरोज के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि फिरोज पिस्टल दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुबारकपुर डबास इलाके में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।