Super Boys of Malegaon: फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, जानें कब होगी थिएटर में रिलीज

Super Boys of Malegaon: फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, जानें कब होगी थिएटर में रिलीज

रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ कई फिल्म फेस्टिवल्स में पसंद की गई। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। अब यह फिल्म थिएटर रिलीज के लिए भी तैयार है। फरवरी के महीने में इस फिल्म को मेकर्स ने रिलीज करने का फैसला लिया है।

रीमा कागती डायरेक्टेड फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म बाद में ओटीटी पर भी रिलीज होगी। यह फिल्म भारत के अलावा यूके, यूएस, यूऐई, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी रिलीज होगी। फिल्म की कहानी सिनेमा और आम लोगों के जीवन को जोड़ने वाली है। इस फिल्म का बैकड्रॉप महाराष्ट्र के मालेगांव का है।

फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कहानी मालेगांव के आम लोगों की है, उन्हें एक हिंदी फिल्म देखकर ख्याल आता है कि भी वह भी एक फिल्म बनाए। फिल्म में एक शौकिया फिल्ममेकर नासिर शेख (आदर्श गौरव) और उसके दोस्तों की जिंदगी को दिखाया जाता है। ये सब एक साथ मिलकर एक फिल्म बनाते हैं। वह फिल्म बना पाते हैं या नहीं? इस सफर में उन्हें किस तरह की परेशानी आती है? यही सबकुछ हल्के-फुल्के और दिन को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है।

रीमा कागती की इस फिल्म में आदर्श गौरव के अलावा शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह और मंजरी जैसे उम्दा कलाकार हैं। इस फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग को फिल्म फेस्टिवल्स में भी खूब सराहा गया था। अब इस फिल्म को रिलीज का इंतजार है, साथ ही दर्शक फिल्म को लेकर क्या सोचते हैं, यह फिल्म मेकर्स जानना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *