कसौली गैंगरेप केस: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगे आरोपों पर गवाह ने उठाए सवाल

Haryana BJP chief ML Badoli, singer Rocky Mittal booked for gang-rape,  intimidation in Himachal

 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अब पीड़िता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उसकी सहेली ने सारे मामले को झूठा करार दिया है। घटना के दौरान साथ रही सहेली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी ही सहेली की पोल खोल दी और सारे मामले से पर्दा उठाया। सहेली ने मोहनलाल बडोली के मौके पर होने से इंकार किया और शराब और रेप की बात से भी इंकार किया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चुनावी टिकट और चेयरमैनशिप के लिए बडोली को फंसाने की कोशिश की जा रही थी.

 

दरअसल, पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी और उसने अपनी एक सहेली को गवाह बनाया था। इसी सहेली ने बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-5 में एक पत्रकार वार्ता की और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। गवाह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वह, उसकी सहेली और उनके बॉस जुलाई 2023 में कसौली गए थे।

 

वहां उनकी मुलाकात रॉकी मित्तल से हुई थी, लेकिन यह एक सामान्य मुलाकात थी। मित्तल वहां से चले गए थे और उसके बाद वह, उसकी सहेली और उनके बॉस अमित (चुनाव में टिकट प्रत्याशी) एक कमरे में सो गए थे। गवाह ने कहा कि उसने मोहनलाल बडोली को कभी नहीं देखा और न ही रॉकी मित्तल को होटल की लॉबी में देखा। उसने कहा कि ड्रिंक की बात भी झूठ है और उसे गवाह बनाया गया। गवाह ने बताया कि उसकी सहेली ने एफआईआर दर्ज करवाई और उसे साथ देने को कहा, ताकि उसे पैसे मिल सकें और उसके बॉस को टिकट या चेयरमैनशिप मिल सके.

 

क्या थे आरोप:

7 जुलाई 2023 का यह मामला है। 13 दिसंबर को दिल्ली की रहने वाली युवती ने इस मामले में केस दर्ज करवाया था। हिमाचल के सोलन जिले के कसौली थाने में केस दर्ज किया गया। युवती ने आरोप लगाए थे कि नौकरी का झांसा और एल्बम में रोल देने की बात कही गई थी। इस दौरान जबरन शराब पिलाने के बाद रेप किया गया। साथ ही लंबे चौड़े आरोप लगाए गए थे। मामले में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने आरोपों से इंकार किया था और कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *