हिमाचल न्यूज़: नगरोटा बगवां के मलां में जोखिम के बीच शिक्षा प्राप्त कर रहा देश का भविष्य

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत ढांचों और यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों की सुविधा और सुरक्षा के प्रति हमारे नीति नियंता और अधिकारी कितने सजग हैं, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इन दिनों नगरोटा बगवां शिक्षा खंड के मलां स्थित प्राइमरी स्कूल में देखा जा सकता है। यहां नर्सरी से पांचवीं तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे खतरे के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। ऐसा कतई नहीं कि पूरी तरह फोरलेन की जद में आकर धूमिल हो चुके स्कूल के प्रांगण में बिना चार दिवारी, बिना रिटेनिंग वाल, बिना शौचालय, हजारों छोटे-बड़े वाहनों से व्यस्त उच्च मार्ग के मुहाने पर बैठकर छह घंटे पढ़ाई करने वाले बच्चों पर सरकारी नुमाइंदों या जिम्मेदार अधिकारियों की निगाह न पड़ी हो। स्कूल प्रबंधन गत 10 माह से विभाग को स्कूल की वस्तुस्थिति से अवगत करवा रहा है, लेकिन विभाग है कि जानकर भी अनजान बना हुआ है।