हिमाचल में लड़के ने किया मानवता को शर्मसार: बेटे ने की गला दवाकर माँ की हत्या
Himachal News: थाना हरिपुर के तहत पुलिस चौकी रानीताल में पुत्र ने अपनी मां का गला दबा कर मारा । मृतका प्रवासी है। आरोपी मौके से फरार हैं और रानीताल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। मृतका की पहचान मुन्नी देवी निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।
आरोपी का नाम कालू राम निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की खोज में लगी है। उन्होंने बताया कि आरोपी शीघ्र जेल के अंदर होगा।