UP NEWS: एकता हत्याकांड में नया खुलासा; जिम ट्रेनर की शादी में बन रही थी बाधा
कारोबारी की पत्नी हत्याकांड का पुलिस और सर्विलांस टीम ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरी शादी तय के बाद एकता विवाद कर रही थी। इसके चलते मैंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अगवा कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव वीआईपी रोड पर ऑफिसर्स क्लब परिसर के अंदर दफना दिया गया। महिला को अगवा करने के आरोपी जिम ट्रेनर को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसने यह बात स्वीकार की।
रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरी कहानी बयां की। बताया गया कि जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्याकर शव ऑफिसर्स क्लब परिसर में दफनाया था। इसके बाद से ही कोपरगंज निवासी आरोपी विमल सोनी पुत्र राम सेवक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मेरी और एकता गुप्ता की जिम ट्रेनिंग के दौरान ग्रीन पार्क में ही मुलाकात हुई थी। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई थी और हम लोग आपस में काफी बाते करने लगे थे। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई थी। यह बात सुनकर एकता गुप्ता बहुत नाराज हो गई और विवाद करने लगी थी।
नाक में घूंसा मारा और रस्सी से गला कस दिया
तब मैंने उसे अपने रास्ते से हटाने को सोचा और 24 जून को जब वह जिम करके बाहर निकली, तो मैं भी उसके साथ निकला। उससे बात करने के बहाने मैंने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। हमारी और एकता गुप्ता की गाड़ी में बहस हो गइई। तब मैंने उसे घूंसे से उसकी नाक पर मार दिया, जिससे एकता गुप्ता के नाक से खून बहने लगा।
पहले से बने गड्ढे में गाड़ दिया था शव
इसके बाद मैंने गाड़ी में पड़ी रस्सी से उसका गला कसा और उसकी चुनरी से गला कस कर जान से मार दिया और उसकी लाश को जिलाधिकारीआवास के पास बने क्लब की दीवार के पास झाड़ी में पहले से खुदे हुए गड्ढ़े में डालकर गाड़ दिया था। बता दें कि आरोपी पर हत्या की धारा बढ़ाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
ये था पूरा मामला
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई।
बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई
कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।
देर रात खोदाई में बरामद हुआ कंकाल बना शव
पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। विमल सोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर शव दफना दिया था। देर रात तक एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर क्लब परिसर की खोदाई कराने के लिए डटे रहे और आखिर में एकता का शव मिलने पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त भी कर ली।