Business News: दिवाली 2023 के बाद के 5 पेननी स्टॉक्स, निवेशकों को मिले 100% से अधिक रिटर्न

penny-stock-list

Penny Stock: दिवाली पर्व आने में महज 5 दिन का समय बाकी है।  इस बार 1 नवंबर को शायं 7 बजे से लेकर 8 बजे तक 1 घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया है. वहीं, दिवाली 2023 से दिवाली 2024 तक पांच ऐसे Penny Stocks हैं,जो अपने निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं, जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 22 प्रतिशत बढ़ा है. जिन पेनी स्टॉक की हम बात कर रहे हैं, उनका मार्केट कैप कम से कम 1,000 करोड़ रुपये हैं. वहीं, इनका भाव 20 रुपये कम है. ट्रेडिंग वैल्यूम की बात करें तो, 5 लाख शेयर का ट्रेडिंग वैल्यूम है

एआरसी फाइनेंस

स्मॉलकैप कंपनी ARC Finance के शेयर पिछली दिवाली से इस दिवाली तक 292 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह स्टॉक 2.14 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

स्प्राइट एग्रो

इसके बाद, एग्रीकल्चर सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी स्प्राइट एग्रो ने एक पिछली दिवाली से इस दिवाली तक यानी लगभग 1 साल की अवधि में 273 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह Penny Stock 14.84 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर

वहीं, नवकार अर्बनस्ट्रक्चर ने दिवाली 2023 से अबतक 182 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. शुक्रवार को यह स्टॉक 11.26 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।

पीएमसी फिनकॉर्प

इसके बाद, पीएमसी फिनकॉर्प ने अपने निवेशकों को 159 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का पिछले बंद भाव 4.30 रुपये है।

यामिनी इन्वेस्टमेंट्स

यामिनी इन्वेस्टमेंट्स ने एक साल की अवधि के दौरान अपने निवेशकों को 149 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. शुक्रवार को यह स्टॉक 1.79 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *