DELHI NEWS: दिल्ली मे प्रदुषण बढ़ने के सा सरकार ने बढ़ा दी पार्किंग चार्ज; पढ़ें नई किमते

दिल्ली में प्रदूषण के कारण खराब हो रही स्थिति को देखते हुए ग्रेप का दूसरा चरण लागू हो गया है। ऐसे में पार्किंग शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव के तहत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया है।



इस बार एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस से लेकर सभी प्रमुख बाजारों के पार्किंग शुल्क में दोगुनी वृद्धि की है। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्लीवासियों दोहरा झटका लगा है। एक लोग पहले से वायु प्रदूषण के चलते सांसों के संकट से जूझ रहे हैं। दूसरा दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिल्ली वासियों की जेब पर बोझ डाल दिया है। वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का दूसरा चरण लागू है। इसके मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है।

एनडीएमसी की 149 पार्किंग में बढ़ी हुई दरें लागू हो गई है। हालांकि गनीमत यह है कि बढ़ी हुई दरें मासिक पास वाले वाहनों पर लागू नहीं होंगी। बता दें कि बीते वर्ष भी एनडीएमसी ने ऐसा किया था, बावजूद इसके दिल्ली के दिन कनॉट प्लेस में पहले से ज्यादा वाहन खड़े दिखाई दिए थे।

किस वाहन के लिए कितना लगेगा चार्ज?

वाहन पहले अब

  • चारपहिया वाहन 20 रुपये प्रति घंटा 40 रुपये प्रति घंटा
  • दोपहिया वाहन 10 रुपये प्रति घंटा 20 रुपये प्रति घंटा

उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी में पहले स्थलीय पार्किंग में 20 रुपये प्रति घंटा शुल्क चार पहिया वाहनों के लिए शुल्क था। 24 घंटे में अधिकतम 100 रुपये वसूले जा सकते थे। जो कि अब 40 रुपये प्रति घंटे हो गया और दिनभर के लिए 200 रुपये हो गया है। इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा था, जिसे 24 घंटे में अधिकतम 50 रुपये वसूला जाता था। अब ये 20 रुपये प्रति घंटा हो गया है और दिनभर के लिए 100 रुपये प्रति घंटा हो गया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, जिससे लोग निजी वाहनों को लेकर न निकलें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

अब मेट्रो लगाएगी 40 फेरे अतिरिक्त

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-दो) के प्रविधान लागू होने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए हैं। मेट्रो अब प्रतिदिन 40 फेरे अतिरिक्त लगाएगी। ऐसा इसलिए ताकि लोग अपने निजी वाहन को छोड़कर सफर के लिए मेट्रो का ज्यादा इस्तेमाल करें। डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो प्रतिदिन 4,200 फेरे लगाती है। सीएक्यूएम के निर्देश और पहले से तैयार योजना के अनुसार मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।

प्रदूषण से जंग के प्रयासों पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रदूषण से जंग में आप सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ग्रेप के दो चरण लागू करने एवं “रेड लाइट आन-गाड़ी ऑफ“ अभियान शुरू करने से भी हवा की गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस प्रदूषण से जनता को स्वास्थ्य की भी गंभीर समस्याएं हो रही हैं।

पंजाब में पराली जलाने पर रोक नहीं लगा पा रही सरकार

यादव ने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के मंत्री दिल्ली की जहरीली हवा के लिए हरियाणा और यूपी जैसे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की बात तो जोर शोर से कर रहे है, जबकि आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में पराली जलाने पर कोई “नियंत्रण“ नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए मुख्य कारक वाहन प्रदूषण, सड़क, टूटी पटरियों से धूल कण, निर्माण कार्य आदि पर नियंत्रण करने की बजाय “रेड लाइट आन-गाड़ी ऑफ“ जैसे असफल प्रयास जनता के बीच जाकर करके वोट बैंक की राजनीति कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *