Bigg Boss की कंटेस्टेंट का हुआ खौफनाक एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे, जानें कैसी है उनकी हालत

2024_10image_14_12_013589207_subhashreerayaguru.jp

Bigg Boss Contestant Road Accident: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस का भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें गाड़ी की चकनाचूर हो गई है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस की कैसी है हालत।

बिग बॉस  कंटेस्टेंट का भयानक एक्सीडेंट

तेलगु के ‘बिग बॉस सीजन 7’ की कंटेस्टेंट सुभाश्री रायगुरु के साथ एक भयानक हादसा हुआ है। एक्ट्रेस का 6 अक्टूबर को हैदराबाद के नागार्जुन सागर एरिया के पास एक्सीडेंट हुआ था। हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि ये हादसा कैसे हुआ है।

कैसी हैं एक्ट्रेस?

अब सभी ये जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस सुभाश्री कैसी हैं। जाहिर है गाड़ी की ऐसी हालत हो गई है तो सोचना लाजमी है कि जिसका एक्सीडेंट हुआ है उसे कितनी चोट लगी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार आदमी जो नशे में धुत था उसकी टक्कर एक्ट्रेस की गाड़ी से हो गई थी। वो आदमी अपोजिट साइड से आ रहा था और गाड़ी तो टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। बाइक सवार को तो थोड़ी चोट जरूर लगी है। लेकिन गाड़ी और बाइक दोनों ही चकनाचूर हो गई है।

किसकी थी कार

जान लें कि सुभाश्री रायगुरु काम के सिलसिले में जा रही थीं। वो जिस गाड़ी से सफर कर रही थीं वो उनकी नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस की थी। ऐसे में गाड़ी के यूं क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से तगड़ा नुकसान हुआ है। सुभाश्री रायगुरु के काम की बात करें तो वो तेलुगु बिग बॉस 7 का हिस्सा थीं। इसके अलावा वो कई तेलुगु फिल्म में भी वो नजर आ चुकी हैं। उनकी फिल्मों के नाम Amigos, Rudraveena और Katha Venuka Katha हैं जो हिट रहीं और इनसे उन्हें खास पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *