Business News: “अब मात्र 10 मिनट में पहुंचेगा आपका खाना, Swiggy की नई ‘बोल्ट’ सर्विस ने मचाई धूम”

swiggy_instamart-pti

Business News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी काफी फेमस है. आजकल इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग जमकर कर रहे हैं. हाल ही में स्विगी ने एक नई सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस का नाम बोल्ट (Bolt) है. स्विगी की नई सर्विस बोल्ट में ग्राहकों को रैपिड डिलीवरी सर्विस दी जाती है. इसमें ग्राहकों को केवल 10 मिनट के अंदर अंदर खाने की डिलीवरी दी जाएगी.

इन प्रोडक्ट्स की मिलेगी 10 मिनट में डिलीवरी

स्विगी की नई सर्विस बोल्ट ग्राहकों को 2 किमी के दायरे में आने वाले रेस्तराओं से फूड डिलीवरी करती है. इस नई सर्विस में कॉफी, बर्गर, आइसक्रीम और बिरयानी जैसी चीजें शामिल हैं. साथ में यह सर्विस मिठाई और स्नैक्स जैसी चीजों को भी शामिल करेगी.

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने अपने बयान में बताया कि हम भरोसेमंद रेस्तराओं के साथ साझेदारी करके सिर्फ़ 10 मिनट में बेहतरीन भोजन डिलीवर कर रहे हैं. आगे उन्होनें कहा कि “10 साल पहले स्विगी ने औसत प्रतीक्षा समय को घटाकर 30 मिनट कर दिया था, जिससे खाद्य वितरण में क्रांति आ गई थी. अब हम कॉफी, बर्गर, आइसक्रीम और बिरयानी जैसी अक्सर ऑर्डर की जाने वाली चीज़ों के लिए प्रतीक्षा समय को और भी कम कर रहे हैं और सिर्फ़ 10 मिनट में बेहतरीन भोजन पहुंचाने के लिए विश्वसनीय रेस्तरां के साथ साझेदारी कर रहे हैं.”

स्विगी की 10 मिनट में डिलीवरी करने वाली सर्विस पहले से ही हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध है. वहीं आने वाले दिनों में इसे कई जिलों में भी शुरू कर दिया जाएगा. एक जरूरी बात यह भी है कि इस नई सर्विस में डिलीवरी पार्टनर पर कोई दबाव नहीं होगा. दरअसल, डिलीवरी भागीदारों को बोल्ट और नियमित ऑर्डरों के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *