रेल की पटरी पर सोया नशे में धुत शख्स, ट्रेन गुजरने के बाद भी सुरक्षित मिला

download (1)

बिजनौर में यमराज जी छुट्टी पर हो गई चमत्कारी घटना, ट्रैक पर सोता रहा युवक गुजर गई ट्रेन

आनंद पब्लिक समाचार पत्र, बिजनौर/उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। नेपाल का रहने वाला एक व्यक्ति नशे में धुत होकर रेल की पटरी पर सो गया, और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। लोको पायलट ने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति शायद ट्रेन से कट गया है, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची तो वह व्यक्ति जीवित और सुरक्षित पाया गया।

जब यमराज जी छुट्टी पर हों तब कुछ ऐसा होता है। दरअसल, एक शख्स नशे में रेल की पटरी पर सो गया। ट्रेन ऊपर से गुजर भी गई. लोको पायलट ने पुलिस को सूचना भिजवाई कि एक व्यक्ति संभवत ट्रेन से कट गया है। लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वो नशे में सोता मिला।

मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शख्स नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। लोको पायलट ने पुलिस को आदमी के ट्रैक पर होने की जानकारी दी। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो व्यक्ति सुरक्षित था। बाद में पुलिस ने शख्स से पूछताछ की।    लेकिन नशे में होने के कारण शख्स साफ नहीं बोल पा रहा था। बाद में पुलिस ने उसे ट्रैक से हटाया।

यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसे “यमराज जी छुट्टी पर” कहकर सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *