UP में धरती के भगवान बने शैतानः इलाज की बजाय मरीज और परिजन पर डॉक्टरों ने बरसाए लात-घूंसे

इमरजेंसी में इलाज के दौरान मरीज और परिजनों पर डॉक्टरों ने बरसाए लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
आनंद पब्लिक समाचार पत्र, गोंडा/उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा)
गोंडा, उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इमरजेंसी में इलाज कराने आए एक मरीज और उसके परिवार के सदस्य पर डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों ने लात-घूंसे बरसाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। हालांकि, डॉक्टरों का दावा है कि पहले मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की थी।
विवाद की वजह बनी इलाज में देरी
सरताज अहमद नाम का मरीज सोमवार की रात ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या को लेकर इमरजेंसी में पहुंचा था। इलाज में देरी होने की वजह से विवाद शुरू हो गया, जो बाद में हाथापाई में बदल गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के अनुसार, उस समय कुछ गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था, जिसके कारण बीपी मापने में थोड़ी देर हो गई। इसी बीच, मरीज के परिवार वालों ने जल्दी इलाज के लिए दबाव डाला और मारपीट शुरू कर दी।
डॉक्टरों का पक्ष
मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के परिवार वालों की हिंसा के बाद उन्होंने उन्हें इमरजेंसी से बाहर धकेलने की कोशिश की, ताकि अन्य गंभीर मरीजों के उपचार में बाधा न आए।