भूत के नाम से दर्ज हुई FIR, हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए

मर चुके व्यक्ति के नाम से जमीन विवाद को लेकर दर्ज कराई गई थी एफआईआर, हाईकोर्ट में चुनौती के बाद सभी रह गए हैरान
आनंद पब्लिक समाचार पत्र, प्रयागराज/उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा)
घटना का विवरण: प्रयागराज में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मृत व्यक्ति के नाम से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई और उसी के आधार पर चार्जशीट भी दाखिल की गई। जब यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।
मामले का पूरा विवरण: 2011 में मर चुके व्यक्ति के नाम से 2014 में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। जब कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तो पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम से शिकायत दर्ज की गई थी, वह एफआईआर दर्ज होने से तीन साल पहले ही मर चुका था। पुलिस ने कथित मृत व्यक्ति के बयान भी दर्ज किए थे।
कोर्ट की कार्रवाई: हाईकोर्ट ने इस मामले में हैरानी जताते हुए निर्दोष लोगों को परेशान करने वाले ‘भूत’ के बयान दर्ज करने वाले विवेचना अधिकारी की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी कुशीनगर को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।