Entertainment News: कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो के दूसरे एपिसोड पर यूजर्स की नाराज़गी, शो में दिखीं ये बड़ी खामियां

The Great Indian Kapil Show Review:
नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। कपिल शर्मा के शो का दूसरा एपिसोड कल रात 28 सितंबर को प्रीमियर हो चुका है, जिसमें फिल्म देवरा की टीम बतौर गेस्ट पहुंची। जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की नई पैन इंडिया फिल्म देवरा रिलीज हो चुकी है और ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंची। आइए बताते है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा एपिसोड कैसा लगा।
कैसा लगा दूसरा एपिसोड ?
नेटफलिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम होता है, ओटीटी वर्जन को लोग खास पसंद नहीं कर रहे थे और दूसरे सीजन की दूसरा एपिसो़ड भी लोगों को खास इंप्रेस नहीं कर पाया। सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर के हाव-भाव से पता चल रहा था कि उन्हें कपिल के पंच कुछ खास फनी नहीं लग रहे थे। शो में ज्यादातर साउथ और नॉर्थ को लेकर ही बातें हुईं, तो दर्शकों भी मजेदार नहीं लगी।
सोशल मीडिया यूजर्स का रीस्पान्स !
कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे एपिसोड को देखकर लोग भी निराश है और वो अपनी निराशा कमेंट करके जाहिर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इसे अच्छा लाफ्टर शेफ है !! अब वो बात नहीं रही कपिल शर्मा शो में। और कृपया राजीव ठाकुर को मत लाया करो।’ दूसरे कमेंट में कहा, ‘राजीव ठाकुर को कौन लेट हो यार, इतने डेर मैं तो हम चैनल चेंज कर देते हैं। कृपया अपनी कॉमेडी को तेज़ करें। मेहमानों को शर्मिंदा मत करो और हमें खराब कॉमेडी से प्रताड़ित मत करो। लेखकों का क्या कसूर ??? पता नहीं चलता कि हँसी नहीं आ रही? सेलिब्रिटीज सोफ़े पर बैठकर क्या सोच रहे होंगे!! द ग्रेट इंडियन कपिल शो बहुत खराब तरीके से लिखा गया शो!’ तो यूजर ने बोला, ‘कपिल शो में अब फनी नहीं रहा ज्यादा फोकस सुनील ग्रोवर और कीकू और कृष्णा के किरदारों में बदलाव अब बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है।’