निचलौल: बहुआर खुर्द ग्राम प्रधान उपचुनाव में श्यामसुंदर 92 मतों से विजयी, 606 मतदाताओं ने किया मतदान

आनंद पब्लिक समाचार पत्र, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)
निचलौल/महराजगंज। निचलौल के भारत-नेपाल सरहद से सटे बहुआर खुर्द गांव में 6 अगस्त को हुए ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना वृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। इस उपचुनाव में पांच उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें श्यामसुंदर को सबसे अधिक 289 मत मिलने पर ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचित किया गया।
मतगणना परवेक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि मतगणना कैमरे की निगरानी में की गई और सभी उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने बैलेट पेपर दिखाकर मतगणना की गई। सहायक खंड विकास अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि 8 अगस्त की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई, जिसमें श्यामसुंदर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन को 92 वोटों से हराकर जीत हासिल की। अर्जुन को 197 मत मिले, जबकि सत्यपाल सहानी को 94 मत पाकर तीसरा स्थान मिला। बिंदु यादव और हारून को क्रमशः 10 और 5 मत मिले।
इस चुनाव में कुल 863 मतदाताओं में से 606 ने मतदान किया, जिनमें से 11 मत अवैध पाए गए। विजयी उम्मीदवार श्यामसुंदर को एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, और खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य समर्थकों ने श्यामसुंदर को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
4o