महराजगंज: अवैध सागौन कटान का मामला, वन विभाग ने 28 बोटा लकड़ी की बरामद, आरोपी के खिलाफ जांच शुरू

निचलौल/महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के पास ठूठीबारी मार्ग पर सागौन के पेड़ों की अवैध
कटान का मामला सामने आया है। मंगलवार रात को कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकड़ी को निचलौल की ओर ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निचलौल शहर में प्रवेश करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया, लेकिन बाद में बातचीत के बाद ट्रॉली को छोड़ दिया गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध लकड़ी की तलाश में जुट गई। आरोपियों ने ट्रॉली से लकड़ी को कटरा चौराहे के पास सड़क किनारे उतार दिया और फरार हो गए। वन विभाग ने लगभग आधे घंटे की तलाश के बाद 28 बोटा सागौन की लकड़ी लावारिश हालत में बरामद की।
मामले में जांच करते हुए वन निगम के स्केलर धनई प्रजापति और मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सात पेड़ों की अवैध कटान कर 28 बोटा लकड़ी चोरी की गई थी। वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगर आरोपी के कागजात सही पाए गए, तो जुर्माना लगाने के बाद लकड़ी को छोड़ दिया जाएगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।