दिल्ली में बदमाशों का तांडव: 24 घंटे में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल!

24 घंटे में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हुई फायरिंग की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। पश्चिम दिल्ली के नारायण विहार में गाड़ियों के शोरूम पर गोलीबारी की गई, वहीं महिपालपुर में एक होटल के बाहर भी फायरिंग का मामला सामने आया। इसके अतिरिक्त, नांगलोई इलाके में एक दुकान पर भी फायरिंग की गई। रंगदारी के नाम पर हुई इन तीन घटनाओं ने राजधानी में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि वे इन मामलों की गहन जांच कर रहे हैं।
पहली घटना पश्चिमी दिल्ली के नारायण विहार स्थित कार स्ट्रीट शोरूम में हुई। यहां शुक्रवार शाम को पुरानी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के बाद, बदमाशों ने एक पर्ची शोरूम में फेंकी और फरार हो गए। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे, तीन शूटर शोरूम में दाखिल हुए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इसके बाद, तीनों शूटर मौके से भाग गए, जबकि उनके द्वारा छोड़ी गई पर्ची पर ‘Since 2020’ लिखा हुआ था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शोरूम के मालिक ने बताया कि उन्हें आज कुछ कॉल और मैसेज मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस कार शोरूम के मालिक को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी। फिलहाल, यह जांच की जा रही है कि ये वही शूटर हैं या कोई और। पश्चिम दिल्ली में कार शोरूम से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिनकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, और FSL टीम सभी सबूत इकट्ठा कर रही है।
दूसरी घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके की है, जहां बदमाश ने एक होटल पर गोली चलाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल के मालिक को कुछ समय पहले एक्सटॉर्शन के लिए कॉल की गई थी। यह मामला बीती रात होटल इंप्रेस के बाहर का है, जहां एक बाइक सवार ने हवाई फायरिंग की। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि यह घटना भी एक्सटॉर्शन और होटल पर कब्जा करने के उद्देश्य से की गई थी। उल्लेखनीय है कि एक साल पहले भी एक व्यक्ति ने गोल्डी बराड़ के नाम से होटल के मालिक को धमकी दी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग के पीछे असल में कौन है।
इसके अलावा, तीसरी घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की है, जहां एक राशन की दुकान पर गोली चलाई गई। यहां भी पुलिस को गैंगस्टर के नाम की एक पर्ची मिली है। बताया जा रहा है कि नांगलोई सुल्तानपुरी मोड पर एक कॉलर ने सूचना दी कि दो युवक बाइक पर आए और 3-4 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। उन्होंने दुकान का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां से 3 खोखे और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।