महराजगंज: 11 अगस्त से भाजपा की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ और स्वच्छता अभियान की शुरुआत

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी मनाएगी जायेगी
आनंद पब्लिक समाचार पत्र, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)
महराजगंज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 11 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत हर घर, दुकान, और कार्यालय पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। भाजपा जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस वर्ष भी भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका की याद में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके साथ ही, 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं और मौन मार्च आयोजित किए जाएंगे।
अभियान के दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा, साथ ही शहरों और गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर सफाई, गली-मोहल्लों और सड़क किनारे सफाई के लिए विशेष जोर दिया जाएगा।
इस बैठक में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन गुप्ता, समीर त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला, और जिला महामंत्री बबलू यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से अपील की है कि वे 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करें।