महराजगंज में खेत तालाब योजना के तहत 14 लाभार्थियों का चयन, 500 हेक्टेयर भूमि सुधार के लक्ष्य पर काम जारी

महराजगंज। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में खेत तालाब योजना और अन्य भूमि सुधार कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने की, जिसमें डीएम अनुनय झा और सीडीओ अनुराज जैन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि खेत तालाब योजना के तहत अब तक 14 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिससे 500 हेक्टेयर भूमि का सुधार किया जाएगा।
खेत तालाब योजना में किसानों को 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है, और एक खेत में तालाब की खुदाई की कुल लागत 1,05,000 रुपये है। पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत खेतों में मेड़बंदी, समतलीकरण, और अन्य भूमि सुधार कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, रैनफेड एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एकीकृत फसल प्रणाली, मत्स्य पालन, और मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने भूमि सुधार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और आकांक्षी ब्लॉकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। डीएम ने छूटे हुए ब्लॉकों में किसानों को जागरूक करते हुए पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।
हर घर तिरंगा अभियान पर जोर: हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले का लक्ष्य 5.9 लाख झंडों का है। डीएम ने निर्देश दिया कि एनआरएलएम, एनयूएलएम और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग जल्द ही झंडों का निर्माण शुरू करें। अभियान के तहत सभी प्रमुख मार्गों, शैक्षणिक संस्थानों, सीएचसी/पीएचसी, प्रमुख मंदिरों, और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर भी तिरंगा फहराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।