दुनिया का ‘दारा सिंह’: क्यूबा का 41 वर्षीय पहलवान, ओलंपिक्स में लगातार 5 गोल्ड मेडल जीतने वाला पहला एथलीट बनने की ओर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक्स को रेसलिंग दुनिया का ‘दारा सिंह’ मिल गया है। क्यूबा के 41 साल के पहलवान मिजैन लोपेज नुनेज ने लगातार पांचवां गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। क्यूबा के पहलवान ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ग्रीको-रोमन स्पर्धा के 130 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीली के यस्मानी अकोस्टा फर्नांडेज को 6-0 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता।
बड़ी बात यह है कि नुनेज पहले ओलंपिक एथलीट बने, जिन्होंने एक ही इवेंट में लगातार पांच गोल्ड मेडल जीते। वह पहले पहलवान हैं, जिन्होंने 130 किग्रा वर्ग ग्रीको-रोमन स्पर्धा में पांच गोल्ड मेडल जीते। नुनेज ने फाइनल जीतने के बाद संकेत देकर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने मैट को चूमा और जूते उठाकर मैच के बीचों-बीच रखे।
पता हो कि मिजैन लोपेज नुनेज के ओलंपिक गोल्ड जीतने का सिलसिला 2008 ओलंपिक से शुरू हुआ, जो 2024 पेरिस ओलंपिक्स तक जारी रहा। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक, 2012 लंदन ओलंपिक, 2016 रियो ओलंपिक, 2020 टोक्यो ओलंपिक और 2024 पेरिस ओलंपिक में ग्रीको-रोमन स्पर्धा के 130 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।