पेरिस ओलंपिक्स में सेटबैक के बावजूद, विनेश फोगाट को इंटरनेट पर मिला भारी समर्थन; सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा

vinesh-phogat_0b54a348b0039fef2bae16171f43fdd8

Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद रेसलर विनेश फोगाट के साथ पूरा देश दुखी है। विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते फाइनल मैच से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

100 ग्राम ज्यादा वजन होने पर अयोग्य करार

विनेश वैसे तो 53 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में अपनी फाइट लड़ती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना वजन कम कर 50 किलो वजन कैटेगरी में मुकाबला लड़ा। हालांकि, विनेश वजन मापने के बाद दो मैच खेली और जीतीं। विनेश फाइनल तक पहुंच गईं, जिससे पूरे देश को कम से कम रजत पदक जीतने की आस लग गई। इसके बाद अगले ही दिन विनेश को अयोग्य करार कर दिया गया। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके चलते ये कदम उठाया गया।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

विनेश के बाहर होने की सूचना मिलते ही पीएम मोदी समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विनेश के लिए खास मैसेज लिखे। पीएम ने कहा कि, विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हों। आप पर पूरे देश को गर्व है।

सोशल मीडिया यूजर्स से मिला प्यार

सोशल मीडिया से भी विनेश को खूब प्यार मिला। एक यूजर ने कहा कि आपका अतिरिक्त 100 ग्राम उस अजय पदक के चलते है, जिसे आप काफी देर से पहन रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि कभी कभार 100 ग्राम वजन ही आपके सपनों को तोड़ देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *