Olympics 2024 Day 13: अमन सेहरावत ने क्‍वार्टर फाइनल में रखा कदम, अंशू मलिक पहले राउंड में हारीं

20240808080324_Olympics-

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 13 Live Updates। पेरिस ओलंपिक 2024 का 13वां दिन आज यानी 8 अगस्त को हैं। भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं। नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को ग्रुप-बी क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में एंट्री की और आज वह फाइनल मैच खेलने उतरेंगे।

नीरज चोपड़ा से भारत को गोल्ड की उम्मीदें है। नीरज का फाइनल मैच आज रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।

वहीं, विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल मैच से बाहर किए जाने के बाद 8 अगस्त की सुबह कुश्ती को अलविदा कह दिया।

विनेश के संन्यास के बाद देश काफी निराश हैं और अब भारत को आज नीरज चोपड़ा के अलावा भारतीय मेंस हॉकी टीम से उम्मीदें है, जिनका मुकाबला आज स्पेन से होना है। भारतीय हॉकी टीम आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगी।

8 Aug 20243:17:39 PM

Olympics 2024 Day 13 Live: अंशू मलिक पहले राउंड में हारीं।

 अंशू ने अमेरिकी पहलवान को मैट के बाहर धकेला, जिसके चलते उन्‍हें एक अंक मिला। वहीं, अमेरिकी पहलवान अपनी इच्‍छा के अनुसार मैट के बाहर गईं, जिसके कारण उन्‍हें एक अंक और मिला। फिर अंशू को अमेरिकी पहलवान ने मैट के बाहर पहुंचाकर एक अंक हासिल किया। इस तरह अमेरिकी पहलवान हेलन मरूलिस ने 7-2 के अंतर से बढ़त बनाई। अंशू ने मुकाबला 2-7 के अंतर से गंवाया।

8 Aug 20243:13:24 PM

Olympics 2024 Day 13 Live: अंशू मलिक की खराब शुरुआत

भारत की 22 साल की महिला पहलवान अंशू मलिक की बाउट शुरू हो गई हैं। वह अमेरिकी पहलवान से इस समय 0-6 से पिछड़ रही हैं। भारतीय पहलवान को जोरदार वापसी की जरुरत।

8 Aug 20243:01:30 PM

Olympics 2024 Day 13 Live: क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे अमन सेहरावत

 पांचवीं वरीय अमन सेहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग की फ्रीस्‍टाइल स्‍पर्धा में मैसेडोनिया के व्‍लादिमीर इगोरोव को 10-0 से आसानी से पटखनी दी। अमन ने तकनीकी सुपीरियोरिटी के आधार पर जीत दर्ज की और क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

/

8 Aug 20242:57:16 PM

Olympics 2024 Day 13 Live: चौथे स्‍थान पर रहीं ज्‍योति यार्राजी

भारत की ज्‍योति यार्राजी अपने महिलाओं की 100 मीटर हर्डल की हीट 1 में अपने रेपचेज राउंड में चौथे स्‍थान पर रहीं। ज्‍योति ने अपनी रेस 13.17 सेकंड में पूरी की। वह सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं। रेपचेज हीट के टॉप-2 सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करते हैं। इस तरह की कुल तीन हीट होती हैं।

/

8 Aug 20241:52:57 PM

Olympics 2024 Day 13 Live: श्रीजेश खेलेंगे अपना आखिरी मैच

भारतीय मेंस हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश आज अपना आखिरी मैच खेलेंगे। उन्होंने ओलंपिक के बाद संन्यास लेने की पहले ही घोषणा कर दी थी।

8 Aug 202412:55:07 PM

Olympics 2024 Live: विनेश फोगाट के सिल्वर पदक पर कुछ ही देर में आएगा फैसला

कुश्ती को अलविदा कहने वाली विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की अभी भी पूरे देश को आस है। कुछ ही देर में कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) इसका फैसला लेगा कि विनेश को पदक मिलेगा या नहीं।

8 Aug 202412:36:31 PM

Paris Olympics 2024 Day 13 Live: दोपहर 2:05 बजे से शुरू होगी आज के खेल की शुरुआत

13वें दिन की शुरुआत एथलेटिक्स से होगी, जिसमें महिला 100मीटर हर्डल्स में भारत की तरफ से ज्योति याराजी हिस्सा ले रही है।

8 Aug 202412:28:55 PM

Olympics 2024 Live: गीता फोगाट ने Vinesh Phogat को बताया लीजेंड

8 Aug 202412:20:36 PM

Olympics 2023 Day 13 Live: भारत का आज का शेड्यूल

  • दोपहर 12:30 बजे – गोल्फ़, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर)
  • दोपहर 14:05 बजे – एथलेटिक्स, महिला 100 मीटर रेपेचेज राउंड (ज्योति याराजी)
  • दोपहर 14:30 बजे – कुश्ती, पुरुष फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अमन सेहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव – एमकेडी)
  • दोपहर 14:30 बजे – कुश्ती – महिला 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल – प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अंशु मलिक बनाम हेलेन लुईस मारौलिस – यूएसए)
  • शाम 5:30 बजे – हॉकी, पुरुष कांस्य पदक मैच (भारत बनाम स्पेन)
  • रात 23:55 बजे – एथलेटिक्स – पुरुष भाला फेंक फाइनल (नीरज चोपड़ा)
8 Aug 202412:18:12 PM

Paris Olympics 2024 Live: कब खेला जाएगा नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच

भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच आज यानी 8 अगस्त की रात 11:55 बजे से शुरू होगा। हर किसी को नीरज चोपड़ा से उम्मीद है कि वह भारत को गोल्ड जिताएंगे।

8 Aug 202411:49:54 AM

Olympics 2024 Live: भारतीय मेंस हॉकी टीम का कब होगा मैच?

भारतीय मेंस हॉकी टीम आज यानी 5:30 बजे स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगी।

8 Aug 202411:14:22 AM

Olympics 2024 Live: विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने 8 अगस्त की सुबह कुश्ती से संन्यास का एलान किया। विनेश ने अपने एक्स पर लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।

8 Aug 20241:27:10 AM

Olympics 2024 Day 12 Live: अविनाश साबले को मिला 10वां स्थान

 भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में 10वें स्थान पर रहे और इसी के साथ भारत को एक और निराश हाथ लगी।

8 Aug 20241:15:59 AM

Olympics 2024 Day 12 Live: मेडल से चूकीं चानू

 पेरिस ओलंपिक में मीराबाई चानू टोक्यो का करिश्मा नहीं दोहरा पाई और मेडल से चूक गईं। मीराबाई चानू चौथे स्थान पर रहीं।

8 Aug 20241:04:44 AM

Olympics 2024 Day 12 Live: 111 किलो उठाकर तीसरे स्थान पर पहुंची चानू

 क्लीन एंड जर्क राउंड में चानू ने 111 किलोग्राम भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। अभी मीराबाई के पास एक मौका और बचा है। चानू ने दूसरे प्रयास में 111 किलोभार उठाया।

8 Aug 202412:43:38 AM

Olympics 2024 Day 12 Live: विनेश फोगाट ने दर्ज की अपील

 पहलवान विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफाई किए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपील दायर की है। साथ ही संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *