खाने का बिल मांगने पर वेटर से झगड़ा, कैफे मैनेजर को कॉलर पकड़कर धमकी दी

IMG_1334

उत्तर प्रदेश की राजधानी ने दबंगों ने खाने का बिल मांगने पर वेटर को पीट दिया। मैनेजर के बीच बचाव करने पर उसका कॉलर पकड़ कर धमकी दी गई।

लखनऊ में गोमतीनगर स्थित कैफे में दबंगों ने खाने का बिल मांगने पर वेटर को पीट दिया। मैनेजर के बीच बचाव करने पर उसका कॉलर पकड़ कर धमकी दी गई। विरोध करने पर दबंगों ने मैनेजर को भी नहीं बख्शा। कैफे में मारपीट की घटना सीसी कैमरे में रिकार्ड हुई है। वहीं, मैनेजर ने गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर दी है।मोहनलालगंज निवासी नित्यानंद दीवान गोमतीनगर स्थित बाराक कैफे में वेटर है। बुधवार रात चार लोग कैफे में आए। जिनके आर्डर करने पर नित्यानंद ने खाना सर्व किया। कुछ देर बाद वेटर बिल लेकर पहुंचा। जिसे देख कर आरोपी युवक भड़क गए और वेटर से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। झगड़ा होते देख मैनेजर और कैशियर भी आ गए। जिन्हें भी दबंगों ने पीटा। कैशियर वकार के मुताबिक मारपीट करने वाले साजन मिश्र, सूर्य भारद्वाज और सतपाल हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *