Entertainment News: “सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की नई झलक, फैंस ने कहा- ‘सुपरकूल शॉट’ देखकर दिल खुश हो गया”

Border 2

बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों की जब भी बात होती है, तब सनी देओल की हिट मूवी बॉर्डर का नाम जहन में जरूर आता है, जो गदर के बाद उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट  मानी जाती है।

 Border2: सनी देओल ने पिछले साल ‘गदर’ 2  फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। इस मूवी के आने के बाद उनके स्टारडम में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला। वहीं, अब वह एक और हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसके लिए स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है और अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सनी देओल की वॉर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर’ का दूसरा पार्ट 27 साल बाद कुछ पुरानी और नई स्टार कास्ट के साथ बनाया जा रहा है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ भी इंडियन आर्म्ड फोर्स का हिस्सा बने नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ की एक-एक अपडेट ने फैंस का इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। वहीं, अब फिल्म के सेट से बीटीएस तस्वीर सामने आई है।

‘बॉर्डर 2’ के सेट सामने आई ये तस्वीर!

Border 2′ फिल्म के को-प्रोड्यूसर बिनॉय गांधी ने सेट की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टैंक वॉर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। मतलब साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ में लोगों को इतने बड़े टैंक जरूर देखने को मिलेंगे। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ को टैग किया। साथ ही लिखा, ‘ऑफिस में एक नॉर्मल दिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *