OSCAR 2025: “लापता लेडीज” ने मारी बाजी, ऑस्कर से बाहर हुई रणबीर की “एनिमल”

ANIMAL AND LAPAATAA LADIES

Laapataa Ladies In Oscar 2025: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव  डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ में कोई बड़ा एक्टर नहीं है, उसके बावजूद फिल्म ने सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को पीछे छोड़कर ऑस्कर 2025 में एंट्री मार दी है।  ‘लापता लेडीज’ के मुकाबले ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की थी, लेकिन ऑस्कर की रेस में फिल्म ने रणबीर की मूवी को पछाड़ दिया है।

लापता लेडीज’ की ऑस्कर 2025 में एंट्री

बता दें कि ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने ऐलान किया है कि साल 2025 के ऑस्कर (Oscars 2025) में विदेशी फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से ‘लापता लेडीज’ को शामिल किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन जाह्नू बरुआ ने यह खबर शेयर की। इस साल जूरी का नेतृत्व 13 सदस्यों ने किया है।

22 फिल्मों को छोड़ा पीछे

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) के लिए 12 हिंदी फिल्मों, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्मों में से चुना गया है। जो अपने आप में ही बड़ी बात है। ऑस्कर 2025 की रेस के लिए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की साल 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ भी शामिल थी, मगर ‘लापता लेडीज’ के आगे  ‘एनिमल’ पीछे छूट गई है।

रेस में शामिल थीं ये फिल्में

हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट। जूरी के अनुसार ‘लापता लेडीज’ के अलावा 4 और फिल्में टॉप फाइव में पहुंची थीं।

‘लापता लेडीज’ की स्टारकास्ट

गौरतलब है कि ‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन किरण राव ने किया है और इसे किरण राव, आमिर खान, ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कई नए चेहरे हैं। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन ने अभिनय किया है। इस फिल्म की कहानी काफी सिंपल है, लेकिन उसके पीछे छिपा मतलब किरण राव की मूवी को खास बनाता है।

लापता लेडीज की क्या है कहानी?

लापता लेडीज महिलाओं के अलग-अलग पक्षों को सामने लाती एक अहम फिल्म है. फिल्म दो ऐसी लड़कियों की कहानी कहती है, जो किसी तरह एक दूसरे से जुड़ जाती है। . एक लड़की फूल कुमारी (नितांशी गोयल) है, जिसकी शादी दीपिक कुमार (स्पर्श श्रीवास्तव) से होती है, ये भारत के गांव में रहने वाली वो लड़की है, जो कभी अपने गांव से बाहर ही नहीं निकली. दूसरी जया (प्रतिभा रांटा) है, जो आजाद होना चाहती है। दोनों की शादी होती है, दोनों एक ही ट्रेन से ससुराल के लिए निकलते हैं. फिर यहां से शुरू हो जाती है, असली कहानी।

फिल्म महिलाओं से जुड़े कई छोटे बड़े मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करती है. दहेज प्रथा, महिलाओं की आजादी, महिलाओं को बाहर निकलने की मनाही, पुरुषों का महिलाओं के प्रति रवैया, ऐसे कई अहम मुद्दों को फिल्म में बड़े ही रोचक ढंग से दिखाया गया है।

ऑस्कर्स 2025 कब होगा?

अगले साल 97वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स का आयोजन 2 मार्च को हॉलीवुड में ओवेशन के डॉल्बी थिएटर में होगा. इसका सीधा प्रसारण एबीसी चैनल पर किया जाएगा,  समारोह शाम 4 बजे (लोकल टाइम) से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *