तस्वीर देखकर पत्रकार पर भड़क गई थीं शबाना आजमी

शबाना आजमी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया कि कैसे एक बार शबाना आजमी को अपनी तस्वीर देख बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था।शबाना आजमी अपने दौर की बेहतरीन एक्टर्स में से हैं। उन्होंने तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्टार्स के ऑन रील लाइफ के साथ-साथ दर्शक उनकी असल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार शबाना आजमी आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर देखकर बुरी तरह भड़क गईं थीं। शबाना आजमी ने जब अपनी तस्वीर देखी तो बेहद ज्यादा नाराज हो गईं और फोन करके गुस्से में जर्निलस्ट को खूब सुनाया था। जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने हाल ही में यूट्यूब चैनल Inconversation with Ishan में बताया कि एक बार बहुत गुस्से में उनके पास शबाना आजमी का फोन आया और उन्होंने आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और उनपर भड़क गईं। उन्होंने कहा- ‘मैनें आपसे ये उम्मीद नहीं की थी। आप इतनी आसंवेदनशील कैसे हो सकती हैं।’ मुझे पता नहीं था कि क्या हुआ है क्योंकि मैं छुट्टी पर थी। मैनें उनकी परेशानी को सुना और बाद में उन्हें बताया कि जब फोटो सेलेक्ट की गई तो मैं ऑफिस में नहीं थी।”