‘Anupamaa’ को बांग्लादेशी हिंदुओं की चिंता सताने लगी, कहा- अब आवाज उठाने का वक्त है…

अनुपमा की रूपाली गांगुली ने बांगलादेश की तनावपूर्ण स्थित पर चिंता व्यक्त की है। आइए जानते हैं क्या बोलीं रूपाली गांगुली।टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। उनका ये ट्वीट बांगलादेश की तनावपूर्ण स्थित के बीच आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बांगलादेशी हिंदुओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए अपने फैंस से कहा कि सबके साथ खड़े होकर आवाज उठाने का वक्त आ गया है। शेख हसीना बांगलादेश छोड़कर आ गई हैं ऐसे में वहां तनाव और हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस बीच ये भी आरोप लग रहे हैं कि बांगलादेश में बांगलादेशी हिंदुओं के साथ हिंसा की जा रही है। इन्हीं आरोपों को लेकर रूपाली गांगुली ने चिंता जताई है
रूपाली गांगूली ने 07 अगस्त को अपने हैंडल पर ट्वीट कर के लिखा- बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न की खबरों से मैं बहुत परेशान हूं। मेरे पिता की जड़ें वर्तमान बांग्लादेश से जुड़ी हैं, इसलिए अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार और हिंसा के बारे में सोचकर मुझे डर लगता है। ये समय है, दुनिया के हर इंसान को बांग्लादेश में असहाय और कमजोर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए।’