यूपी में सात साल के बच्चे ने भी रंगदारी मांगनी शुरू कर दी, दुकानदार को गोली मारने की धमकी भी दी।

IMG_1327

यूपी में सात साल का बच्चा भी रंगदारी मांगने लगा। बच्चे ने दुकानदार को फोन कर 70 हजार रुपये मांगे और रकम न चुकाने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दे दी। मामले में पुलिस को इसकी शिकायत की गई। नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने बच्चे को पकड़ा।यूपी के प्रतापगढ़ में एक बच्चे ने दुकानदार से फोन कर रंगदारी मांगी और रकम न चुकाने पर गोली से उड़ाने की धमकी भी दी। पिता की धार्मिक पुस्तक पर दुकानदार का मोबाइल नंबर देख सात साल के बेटे ने रात को फोन कर दिया। दुकानदार के फोन उठाते ही बच्चा बोला 70 हजार रुपये दे दो वरना वह पूरे परिवार को उड़ा देगा। छानबीन में सात साल के बच्चे की करतूत सामने आने के बाद दोनों पक्ष में सुलह हो गई।पट्टी के शहजाद मंगलवार को शहर के एक बुक डिपो से धार्मिक पुस्तक खरीदकर ले गए। उस पर दुकानदार ने अपने पते का स्टीकर लगाया था। स्टीकर पर नंबर देख शहजाद के सात साल के बेटे ने रात को उस पर फोन किया और 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा। बोला रुपये न देने पर वह गोली से उड़ा देगा।

बुक डिपो के संचालक ने घटना की सूचना एक्स पर पोस्ट की तो पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस दौरान पता चला कि फोन पट्टी के रहने वाले शहजाद के नंबर से आया था। पुलिस शहजाद के घर पहुंची तो वह अनभिज्ञता जताने लगा। पूछताछ के बाद पता चला कि फोन उसके ही मोबाइल से सात साल के बेटे ने फोन किया था। खेल-खेल में बालक ने यह कॉल किया था। बाद में दोनों पक्ष मकंद्रूगंज चौकी पहुंचे। देर तक बातचीत के बाद उनके बीच सुलह हो गई। शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि पुस्तक विक्रेता ने सही बात जानने के बाद कार्रवाई से इनकार कर दिया।

मनोवैज्ञानिक, डॉ. पूनम पांडेय ने कहा है कि सामाजिक संक्रमण के कारण ऐसा हो रहा है। एकाकी परिवार में बच्चे मोबाइल, टीवी के सीरियल देखकर अपनी मर्जी के कार्य कर रहे हैं। परिवार के लोग भी उनकी जिद पूरी करते हैं न करने पर उनमें असंतोष पैदा हो रहा है। बदलते सामाजिक परिवेश के कारण ऐसा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *