JSSC-CGL परीक्षा: झारखंड में 21 और 22 सितंबर को इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

रांची: झारखंड में होने वाली JSSC-CGLपरीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए 21 और 22 सितंबर को 5 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा। यह फैसला सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की है और सख्त चेतावनी दी है। झारखंड में शनिवार और रविवार को होने वाली JSSC-CGL परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

पांच घंटे के लिए इंटरनेट बंद

21 सितंबर और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। सरकार का कहना है कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 823 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग 6.39 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

सभी सोशल मीडिया साइट्स रहेंगी ठप

आदेश में कहा गया है कि इससे पहले कई परीक्षाओं में देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व फेसबुक, व्हाट्सऐप, एक्स, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे मोबाइल ऐप्स के माध्यम से गड़बड़ी करते हैं. ये सारी साइट्स इंटरनेट या वाई-फाई से चलतीं हैं. इसलिए परीक्षा की अवधि के दौरान इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान पूरे प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, वाईफाई सहित किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *