BIHAR NEWS: भागलपुर मे बनने जा रहे 3 नये अस्पताल; 17 करोड़ की लगेगी लागत, अब ईलाज होगा आसान
भागलपुर जिले के तीन प्रखंडों में बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। अब इन प्रखंडों में मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। इन अस्पतालों को बनाने के लिए सरकार 17 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। निर्माण के संबंध में अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश भी जारी किया गया है।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं मॉडर्न सदर अस्पताल के भवन निर्माण के बाद अब बारी ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने नाथनगर, सुल्तानगंज और पीरपैती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिया है। तीनों जगहों पर तीस बेड का अस्पताल बनेगा। इसके साथ ही इन ग्रामीण इलाके में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
वित्त आयोग के अनुमोदन पर बनेगा भवन
कार्यपालक निदेशक ने अपने पत्र में कहा है तीनों अस्पताल का निर्माण 15 वें वित्त आयोग के अनुमोदन के बाद बनाया जाएगा। एक अस्पताल के निर्माण पर पांच करोड़ 75 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। इसका निर्माण बीएमएसआईसीएल पटना से कराया जाएगा। किसी अन्य योजना से इस अस्पताल का निर्माण नहीं होगा। इस पर खर्च होने वाली राशि राज्य स्वास्थ्य समिति करेगी। इस अस्पताल के निर्माण को लेकर कार्यपालक निदेशक ने बीएमएसआईसीएल को पत्र लिख कर निर्माण करने का आदेश दिया है।
लगभग 17 करोड की आएगी लागत
तीनों अस्पताल के निर्माण के राज्य स्वास्थ्य समिति को 17 करोड के आसपास खर्च आना वाला है। इसके निर्माण से प्रखंड में रहने वाले वैसे लोग जिनको रोग होने के बाद भर्ती करने की जरूरत होगी।
उनको चिकित्सक यहां भर्ती कर इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं अस्पताल के भवन निर्माण खास इन तीनों जगहों पर सभी स्तर का अस्पताल उपलब्ध हो जाएगा। अभी इन तीनों जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
जमीन चयन कर आरंभ होगा निर्माण
विभाग को अस्पताल निर्माण के लिए पत्र आ चुका है। सुल्तानगंज में इस अस्पताल का निर्माण कार्य के लिए लगभग जगह का चयन कर लिया गया है। वहीं पीरपैती और नाथनगर में जमीन का चयन किया जा रहा है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी कार्य को आरंभ कर देगी।