राजेंद्र जून का गांव में डोर-टू-डोर प्रचार: ‘कांग्रेस की होगी अगली सरकार’, ऐलान से चुनावी माहौल गरमाया

कांग्रेस की होगी अगली सरकार
बहादुरगढ़ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून का पैतृक गांव लोवा माजरा में शानदार स्वागत हुआ। गांववासियों ने उन्हें गदा देकर सम्मानित किया। इसके बाद, राजेंद्र जून ने गांव की गलियों और घर-घर जाकर संपर्क किया, जहां उन्हें गर्मजोशी से स्वागत मिला और मतदाताओं ने जीत के लिए समर्थन का आश्वासन दिया। इस दौरान, राजेंद्र जून ने गांव की समस्याओं को भी सुना और उनकी समाधान की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया।
राजेंद्र जून ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने गांवों के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने वादा किया कि अगर भूपेंद्र हुड्डा की सरकार सत्ता में आई, तो गांवों के सभी अधूरे काम पूरे करवाए जाएंगे। साथ ही, हुड्डा सरकार आने पर प्रदेश के 2 लाख युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता होगी। जून ने भाजपा शासन में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर पर चिंता जताई और दावा किया कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि अगली सरकार कांग्रेस की होगी और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि भाजपा और अन्य छोटी पार्टियां तीसरे और चौथे स्थान पर रह जाएंगी।