गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान: किरोड़ी लाल मीणा बने साढ़ू, करेंगे ‘पर्ची सरकार’ का तख्तापलट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महासम्मेलन में एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढ़ू बताते हुए कहा कि वे दोनों मिलकर राजस्थान की ‘भजनलाल सरकार’ का तख्तापलट करेंगे। डोटासरा ने कहा कि गोलमा देवी और सुनीता को बहन बनाकर उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढ़ू बना लिया है।
डोटासरा ने राजस्थान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में ‘पर्ची सरकार’ चल रही है, जो दिल्ली के इशारों पर काम कर रही है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था, किसानों के हालात, और नौजवानों की बेरोजगारी पर सवाल उठाए। डोटासरा का मानना है कि सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है, और अब इसे बदलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब एक सर्कस बन गई है, जहां न तो मुख्यमंत्री की बात मंत्री सुनते हैं, न ही मंत्री की बात विधायक मानते हैं। राज्य के अधिकारी भी सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं। डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान केवल विदेशी दौरों पर है, जबकि किसान, गरीब, और दलितों की अनदेखी हो रही है।