पीएम नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट को दिलासा दिया, और पीटी उषा से विकल्पों पर चर्चा की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के लिए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हैं। आप भारत के लिए गर्व हैं और हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं।’महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में करारा झटका लगा है। वह सेमीफाइनल जीतकर फाइनल मैच में उतरने वाली थीं, लेकिन वजन तय नियमों से ज्यादा पाए जाने के चलत उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। ओलंपिक समिति के इस फैसले से विनेश फोगाट और भारत की उम्मीदों को बड़ा धक्का पहुंचा है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के लिए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हैं। आप भारत के लिए गर्व हैं और हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं।उन्होंने कहा कि आज का झटका दुख पहुंचाने वाला है। मैं समझ सकता हूं कि इससे कितना बड़ा सदमा पहुंचा होगा। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि आप चुनौतियों से आगे बढ़ने की राह बनाती रही हैं। आप और मजबूत होकर उभरेंगी। हम सभी आपके साथ हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में भारतीय ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पीटी उषा से भी बात की है। उन्होंने पीटी उषा से इस मामले में पूरी जानकारी ली और यह भी पूछा है कि आखिर विनेश को बाहर किए जाने के बाद अब भारत के पास क्या विकल्प हैं।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने पीटी उषा से कहा है कि वह देखें कि आखिर विनेश फोगाट के मामले में क्या किया जा सकता है। इस केस में अंतिम विकल्प तक के लिए पूरा प्रयास किया जाना चाहिए। यही नहीं उन्होंने पीटी उषा से कहा कि यदि विनेश फोगाट की मदद के लिए ओलंपिक समिति के आगे विरोध दर्ज कराना है तो यह किया जाए। लेकिन विनेश फोगाट के केस में पूरी मदद होनी चाहिए।