राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ी, अब 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया के लिए समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब कार्डधारी 31 अक्टूबर तक अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा जारी किए गए एप के माध्यम से यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन की जा सकती है। अब तक 96.29% कार्डधारियों ने सत्यापन करा लिया है, जबकि जिनका नवीनीकरण नहीं होगा, उनके कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।