पीओके में कश्मीरियों पर हमले, यूकेपीएनपी अध्यक्ष जमील मकसूद बोले- ‘न्याय मिलने तक नहीं रुकेंगे

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी हमलों में कमी आई है, लेकिन कश्मीरी लोगों पर अत्याचार जारी हैं। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के विदेश मामलों के अध्यक्ष जमील मकसूद ने पीओके में हो रही न्यायेतर हत्याओं की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा कश्मीरियों के मानवाधिकार हनन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।
मकसूद ने रावलपिंडी में हाल ही में हुए हमले का जिक्र करते हुए इसे पाकिस्तानी पुलिस द्वारा किया गया जघन्य अपराध बताया और इसे कश्मीरियों के उत्पीड़न का प्रमाण करार दिया।