ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन फिर से ज़िंदा, अफगानिस्तान में अलकायदा की कमान संभालते हुए

14_09_2024-jnm09_23796643_m

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, जिसे मरा हुआ समझा जा रहा था, अब अफगानिस्तान में अपने भाई अब्दुल्ला के साथ अलकायदा की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। खुफिया एजेंसियों का दावा है कि वह 450 सशस्त्र सुरक्षा गार्डों के बीच रह रहा है। पहले अमेरिका ने हमजा को हवाई हमले में मारने का दावा किया था, लेकिन अब उसकी वापसी की खबरें फिर से चर्चा में हैं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमजा और उसके साथी बड़े हमलों की तैयारी कर रहे हैं, जिसे लेकर नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (एनएमएफ) ने भी पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *